उदयपुर (पुकार). लेकसिटी के तेज गेंदबाज़ रोहित सुथार का चयन भारत के प्रतिष्ठित तेज गेंदबाज़ी कोच भरत अरूण के कोचिंग ब्योन क्रिकेट कैम्प के लिए हुआ है.
कोच शाहरुख खान ने बताया कि कोचिंग बियोंड कैम्प के लिए 1000 से अधिक तेज गेंदबाज़ों ने भाग लिया था जिसमे रोहित का चयन हुआ है और अब रोहित 1 साल के लिए भरत अरुण के गाइडेंस में अभ्यास करेंगे , जहाँ वो तेज गेंदबाज़ के गुर सीखेंगे .
रोहित सुथार, जो की चेन्नई में क्लब क्रिकेट खेल रहे है और अभी अभ्यास के लिए खास्तोर पर महाराणा प्रताप खेलगाँव आए जिसमे उन्होंने ग्राउंड ट्रेनिंग और स्विंग गेंदबाज़ी, शोर्ट बॉल और वेरिएशन पर फोकस किया.
जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने बताया की यह उदयपुर और राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत उत्साहजनक है. रोहित सुथार की सफलता से अन्य युवा क्रिकेटर्स को भी प्रेरणा मिलेगी.
यह पहला मौका है की उदयपुर के किसी युवा तेज गेंदबाज़ को भरत अरुण से तेज गेंदबाज़ी के गुर सीखने को मिलेगा .