Sunday , 2 April 2023

साथी हाथ बढ़ाना” निरंतर समाज में सौहार्द और सहिष्णुता बनाए रखने के लिए समर्पित, 5 क्षय रोगियों को लिया गोद।

उत्तर प्रदेश, बस्ती:- 02 नवम्बर को सामाजिक संस्था “साथी हाथ बढ़ाना” के संयोजक राजकुमार पाण्डेय ने जिलाधिकारी से मुलाकात एवं वार्ता की वार्ता के पश्चात 05 क्षय रोगियों को गोद लेने की इच्छा व्यक्त की, जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी आर०पी० मिश्र ने क्षय रोगियों का विवरण उपलब्ध करवाया. जिलाधिकारी ने संस्था के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया कि “साथी हाथ बढ़ाना” संस्था के पदाधिकारियों ने स्वत: एक कदम आगे बढ़कर रोगियों को गोद लेने की इच्छा जाहिर की. आपको बताते चलें कि “साथी हाथ बढ़ाना” संस्था पिछले 4- 5 सालों से सामाजिक कार्य करते आ रही हैं जिससे असहाय और निराश्रित व्यक्तियों को काफी मदद मिलती है संस्था के संस्थापक राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि हमारी संस्था क्षेत्र व जिले के असहाय व निराश्रित व्यक्तियों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर है इस क्रम में हम लोग सर्दी के मौसम में गर्म कपड़ों का स्टॉल लगाते हैं स्टॉल पर जिन लोगों को गर्म कपड़ों की जरूरत नहीं होती या छोटे पड़ जाते हैं वह अपना कपड़ा संस्था को दान कर देते हैं तदुपरांत उनकी क्लीनिंग करवा कर हम लोग उस कपड़े को स्टाल पर जरूरतमंद लोगों के लिए रख देते हैं जिससे लोगों की मदद हो सके, समय-समय पर चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी संस्था के द्वारा किया जाता है, धार्मिक अनुष्ठानों का कार्य यथासंभव करने की कोशिश करते हैं. अधिवक्ता शैलेन्द्र पाठक ने कहा कि “साथी हाथ बढ़ाना” दरअसल संस्था(शब्दों की सीमा में बांधना) कहना न्यायोचित न होगा क्योंकि यह जितनी संस्था हम लोगों की है उतनी ही समाज के हर नागरिक की है.

समाज में सौहार्द और सहिष्णुता बनाए रखने के लिए हम लोग समर्पित है, जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है.

नगेश्वर मिश्रा ने बताया कि यह प्रशंसनीय कार्य है और इसी तरह सामाजिक सोच रखने वाले लोगों को क्षय रोग के उन्मूलन के लिये साथ आना चाहिये. मुख्य चिकित्साधिकारी से मुलाकात करने वाले पदाधिकारियों में पत्रकार अशोक श्रीवास्तव, एलके पाण्डेय, समाजसेवी नगेसर मिश्रा, ओम शिव पाण्डेय उ.मा. विद्यालय हरदी के प्रधानाचार्य राकेश पाण्डेय, डा. वीके गुप्ता, अधिवक्ता शैलेन्द्र पाठक, पत्रकार अंकुर श्रीवास्तव, गुड्डू सिंह, नंदकिशोर गुप्ता, उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक विनय शुक्ल, जीशान हैदर रिज़वी, सोमनाथ दूबे, बब्बू मिश्रा, शिवम गुप्ता, अनीस त्रिपाठी, मो. अशरफ, विकास पाण्डेय, मो. हासिम आदि मौजूद रहे.


साथी हाथ बढ़ाना” निरंतर समाज में सौहार्द और सहिष्णुता बनाए रखने के लिए समर्पित, 5 क्षय रोगियों को लिया गोद.