
उत्तर प्रदेश,बस्ती:- जहाँ एक तरफ पूरा देश दीपावली मनाने की तैयारी में व्यस्त है वहीं नगर पंचायत कप्तानगंज में तैनात सफाई कर्मियों को छः माह का मानदेय नहीं मिला है जिसके कारण उनके सामने जीवन – यापन का संकट उत्पन्न हो गया है, इन निरीह सफाई कर्मचारियों व उनके परिवार का भरण – पोषण कैसे होगा कोई नहीं पूँछने वाला है .
प्रदेश में कागजों में भले ही चारो तरफ विकास की गंगा बहाई जा रही हो परन्तु धरातल की हकीकत चौंकाने वाली है . नवगठित नगर पंचायत कप्तानगंज में तैनात सफाई कर्मचारियों को जिम्मेदारों की हीलाहवाली के चलते लगातार छः माह काम करने के बाद भी मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है. सूत्रों की माने तो इन सफाई कर्मचारियों ने अपने तैनाती में भी 80 हजार से लेकर 100000 रुपये तक सुविधा शुल्क दिए हैं और ऊपर से छः माह बीतने के बाद भी इनके मानदेय का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है. बातचीत के दौरान पीड़ित सफाई कर्मचारियों ने बताया कि दो माह से मानदेय भुगतान के नाम पर केवल आश्वासन ही मिल रहा है परन्तु अभी तक हम लोगों को फूटी कौड़ी भी नहीं मिल पायी है ऐसे में हम लोगों के सामने जीवन-यापन का संकट उत्पन्न हो गया है संविदा सफाई कर्मियों के द्वारा छ: महीने के बकाये मानदेय को लेकर हड़ताल किया था लेकिन ईओ कप्तानगंज और संविदा सुपरवाइजरों द्वारा सेवा से निकालने की धमकी देकर हड़ताल खत्म करवा दिया है और कहा कि समस्त संविदा सफाई कर्मी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जा कर सफाई कार्य करे दीपावली के बाद मानदेय मिलेगा.
सफाई कर्मचारियों को दीपावली त्योहार में भी नही मिला मानदेय, नगर पंचायत कप्तानगंज