
- प्रति 5 सेकेंड हम एक फुटबॉल मैदान जितनी ज़मीन खो रहे हैः सद्गुरु
बैंग्लुरु. ईशा फाऊंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने सोमवार, 4 दिसंबर को विश्व मिट्टी दिवस के अवसर पर अपने ‘सेव सोईल’ अभियान को एक नया आयाम दिया. इन दिनों चल रहे विश्व फुटबॉल मैच श्रंखला की पृष्ठभूमि में सद्गुरु ने स्कोरफोर सोईल मुहिम की घोषणा की. उनके अनुसार, “इस फ़ुटबॉल सीज़न में यह गौर करने वाली बात है कि हर पांच सैकेंड हम पूथ्वी पर से एक फुटबॉल मैदान जितनी उपजाऊ भूमि खो रहे है. मिट्टी पतन के कारण पिछले 25 सालों में धरती की ऊपरी सतह का 10 प्रतिशत हिस्सा निष्प्राण हो गया है. अब वक्त है मिट्टी के संरक्षण के प्रति हम सब पूरी तरह से जागरूक हो जाएं.”
उल्लेखनीय है कि इस मुहिम को दिलचस्प बनाने का प्रयास किया गया है, और विश्व भर के लोगों को अपने सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल शॉट के वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर लगाने और उसे स्कोरफोर सोईल संदेश से जोड़ने का मौका दिया गया है.
सोमवार को बेंगलुरु में हुए संवाददाता सम्मेलन में सद्गुरु ने कहा, “गौर करने वाली बात यह है कि पृथ्वि पर समस्याओ को लेकर नज़ररिया बदलने लगा है.” यह बात उन्होंने हाल ही में ग्लेसगोव में हुए COP26 सम्मेलन के संदर्भ में कही, जहां पर मौसम बदलाव पर बातचीत हुई थी, पर मिट्टी के पतन के बारे में ज़िक्र भी नहीं था . जब कि हाल ही में इजिप्ट में हुए COP27 के दौरान मिट्टी के क्षय को लेकर वृहद रूप से परिचर्चा हुई.
विश्व मिट्टी दिवस पर किया ‘स्कोर फोर सोईल’ अभियान का आगाज़