बस्ती में सड़क दुर्घटना में सात घायल दो की मौत

बस्ती (उत्तर प्रदेश)| बस्ती जिले में मंगलवार को छावनी क्षेत्र में यात्री वाहन पलटने से उसमे सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि छावनी थाना क्षेत्र में राम जानकी मार्ग पर रानी की बगिया के निकट अयोध्या जा रही चार पहिया वाहन (सफारी) का टायर फट गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमें सवार शत्रुघ्न मिश्रा पुत्र रामाधार ग्राम लोल पूर नवाबगंज गोंडा,अंकित मिश्रा पुत्र नरसिंह मिश्रा ग्राम लोलपुर नवाबगंज गोंडा,हरिमोहन पाठक चंद्र केट पाठक,सुनील पाठक पुत्र देव प्रसाद पाठक,सुरेंद्र मिश्रा पुत्र राजेंद्र मिश्रा,उर्मिला पत्नी रामआधार,मोहम्मद अमन पुत्र भौकाली गम्भीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ चिकित्सको ने दो लोग विशाल कनौजिया पुत्र मोतीलाल कनौजिया उम्र 19 वर्ष ग्राम टांडा थाना टांडा जनपद अंबेडकरनगर,शिव मोहन पाठक पुत्र चंद्रकेत० पाठक उम्र 65 वर्ष ग्राम बंदी दासपुर थाना पूरा कलंदर जिला फैजाबाद को मृत घोषित कर दिय|

बस्ती में सड़क दुर्घटना में सात घायल दो की मौत

Published
Categorized as INDIA