जहाज में आग लगने के कारण फिलीपींस में 29 लोग की मौत

मनीला| दक्षिणी फिलीपींस में बुधवार देर रात 200 से ज्यादा लोगों को लेकर जा रहे एक जहाज में आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है.
फिलीपींस तटरक्षक (पीसीजी) के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जाम्बोआंगा शहर से जोलो जा रहे एम/वी लेडी मैरी जॉय3, यात्री एवं मालवाहक जहाज में स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर 40 मिनट पर बेसिलन प्रांत के हदजी मुहतमाद शहर में बालुक-बालुक द्वीप के समीप आग लग गई.

जहाज में आग लगने के कारण फिलीपींस में 29 लोग की मौत

Published
Categorized as WORLD