
नीरज राज बस्ती/उत्तर प्रदेश
11-08-2022 को थाना पैकोलिया जनपद बस्ती परिसर में प्राथमिक विद्यालय पैकोलिया बरूवार की छात्राओं ने थानाध्यक्ष पैकोलिया श्री दुर्गेश पांडेय एवं अन्य समस्त स्टाफ को आरती उतारकर राखी बांधकर भाई बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया.थाना पैकोलिया के समस्त स्टाफ द्वारा बहनो की रक्षा का वचन दिया गया तथा थानाध्यक्ष महोदय के नेतृत्व में शपथ ग्रहण किया गया , थानाध्यक्ष पैकोलिया ने यह भी कहा कि आज से प्रा0 वि0 पैकोलिया बरूवार को थाना पैकोलिया द्वारा गोद लिया जा रहा है विद्यालय के बच्चों व स्टाफ को कभी भी कोई समस्या हो वे बेझिझक आकर अपनी समस्या को बताये हम उनकी समस्या का तत्काल निराकरण करने का प्रयत्न करेंगे.
साथ ही साथ बच्चों की छोटी सी पाठशाला चलाई गई l
अमृत महोत्सव “”हर घर तिरंगा अभियान”” के तहत बच्चों को तिरंगा एवं उससे जुड़ी जानकारी देकर अपने अपने घरों के सर्वोच्च शिखर पर झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया गयाl
बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. बच्चों को इस बात की शपथ दिलाई गई कि रक्षाबंधन त्यौहार में सभी के परिवारी जन को हेलमेट व सड़क सुरक्षा का विशेष ध्यान देना है ,तथा बच्चों को महत्वपूर्ण नम्बर जैसे- डायल112,1090,थाना पैकोलिया सीयूजी नम्बर 9454403119 के बारे में भी बताया गया. पुलिस द्वारा सभी बच्चों की रक्षा का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम के अंत मे थानाध्यक्ष महोदय द्वारा बच्चों को एक कविता भी सुनाई गई:-
राखी का आज त्यौहार है,
बहन भाई के लिए बहुत खास है.
लाया खुशियों की बहार है,
रेशम के धागे से बंधा प्यार है..
कार्यक्रम का समापन में बच्चों को झंडा व चॉकलेट पाठ्य सामग्री व मिठाइयों का पैकेट तोहफे में वितरित किया गया.
थानाध्यक्ष पैकोलिया की अनूठी पहल प्राइमरी के बच्चों द्वारा थाने आकर सभी पुलिसकर्मियों को बाँधा राखी और थानाध्यक्ष ने लिया विद्यालय को गोद