
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ ने अब तक कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. शाहरुख को अपनी इस फिल्म से बहुत राहत मिली है जिससे वह अपनी अगली फिल्म्स की तैयारियों में उत्साह से जुड़ चुके हैं. ताकि वह भी पठान जैसी ही लोगों को पसंद आये और बॉक्स-ऑफिस पर पठान के भी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दे.
अब पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने हालही में पठान के रिलीज हुए ‘बेशर्म रंग’ गाने पर दीपिका के गेरुए ऑउटफिट पर अपना पक्ष रखा है जिसपर लोगों ने जमकर विरोध किया था. इतना हंगामा हुआ कि यहा तक फिल्म को बॉयकॉट करने तक की बात हो गई थी. सिद्धार्थ ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा ‘हम डरे नहीं थे. हमें पता था कि फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था.’
सिद्धार्थ आगे कहते हैं ‘जब हम स्पेन में थे, मैंने ऐसे ही यह कॉस्ट्यूम चुन लिया था. हमने उसके ऊपर ज्यादा विचार नहीं किया. इसका रंग बहुत अच्छा लग रहा था. वातावरण खुशमिजाज था, हरि घास थी और पानी का रंग नीला था और कॉस्ट्यूम का नारंगी रंग बहुत सुंदर लग रहा था. हमने सोचा कि जब दर्शक इसको देखेंगे वह समझ जाएंगे कि हमारा उद्देश्य गलत नहीं था.’
आपको बता दे कि यह गाना पिछले साल 12 दिसंबर के दिन रिलीज किया गया था. जिसके बाद दीपिका के कॉस्ट्यूम के रंग के कारण बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और अन्य के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के कारण एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. लेकिन फ़िल्म रिलीज होने के बाद लोगों को खूब पसंद आई. साथ ही इंडस्ट्री से भी शाहरुख और फिल्म की पूरी टीम को खूब बधाई मिली.
फिल्म की बात करें तो इसमें जॉन अब्राहम के साथ डिंपल कपाड़िया और अआशुतोष राणा ने भी अहम भूमिका निभाई. यह फिल्म यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स के तहत बनी फिल्म है. इसके अलावा सलमान खान और कटरीना कैफ की ‘एक था टाइगर’और ‘टाइगर जिंदा है’ और ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ‘वॉर’ भी इस स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है.
बेशर्म गाने के कारण पठान के बॉयकॉट होने पर सिद्धार्थ ‘हम डरे नही थे’