Tuesday , 28 March 2023

जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे को SIT ने किया अरेस्ट,

पटना/ सोनम गुप्ता. जदयू विधायक गोपाल मंडल अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, पिछली बार वो तेजस ट्रेन में कच्छा पहन कर घूमते नजर आये थे. फिलहाल ये खबर उनेके बेटे आशीष मंडल से जुड़ा है. आज मंगलवार को SIT ने उसे भागलपुर के तिलकामांझी इलाके से गिरफ्तार किया है मामला जीरोलाइल इलाके में जमीन कब्जा करने के लिए गोलीबारी और मार पीट का है. आशीष मंडल इसी मामले में फरार था. इसी दौरान उसका एक वीडियो वायरल हाे गया और पुलिस को लगा की वो उसके वजूद को ललकार रहा नतीजा पुलिस हरकत में आयी और वो पकड़ा गया.
बताते चलें की आशीष मंडल की माँ यानि विधायक गोपाल मंडल की पत्नी भागलपुर से मेयर का चुनाव लड़ रही हैं. पुलिस के नजर में भगौडा आशीष चुनाव प्रचार के लिए निकला और ‘बिग डैडी’ नामक रेस्टोरेंट में कहता हुआ पाया गया कि आपने विधायक जी का नाम सुना होगा- गोपाल मंडल. वो किसी से डरते नहीं हैं. इसी तरह मेरा नाम सुनिए आशीष मंडल, मैं भी किसी से नहीं डरता है. आप इस वीडियो को ट्विटर, फेसबुक और इंस्टा पर इसे शेयर कीजिए, वोट डिलाइए.

जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे को SIT ने किया अरेस्ट,