
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एटा जिले की अलीगंज कोतवाली पुलिस ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव को हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर आरोपों के तहत गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी है. यही नहीं रामेश्वर और जुगेंद्र यादव जो विनोद यादव के चाचा है, उन पर भी कई मामले दर्ज है. पुलिस फरार जुगेंद्र यादव की तलाश कर रही है जबकि रामेश्वर यादव जेल में बन्द है.
अलीगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विक्रांत त्रिवेदी ने बताया कि डकैती, हत्या के प्रयास और एक महिला के उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में कोतवाली में पिछले वर्ष 18 सितंबर को दर्ज मामले में यादव की गिरफ्तारी की गई है. यादव काफी समय से फरार थे. रामेश्वर और जुगेंद्र यादव की संपत्ति पहले ही कुर्क हो चुकी है
पुलिस के अनुसार, समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव, विनोद के चाचा हैं. पुलिस विभिन्न आपराधिक मामलों में रामेश्वर और जुगेंद्र की संपत्ति कुर्क कर चुकी है. मामले में पुलिस ने आगे बताया जुगेंद्र की पत्नी रेखा यादव एटा की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. वह और उनके पति गिरोहबंद अधिनियम के तहत मामला दर्ज होने के बाद से फरार हैं. गौरतलब है कि रामेश्वर यादव अभी जेल में बंद हैं.
हत्या के प्रयास सहित कई मामलों में सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार, चाचा फरार