रेडियोलॉजी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉ. आनंद गुप्ता को राज्य स्तरीय सम्मान

उदयपुर.

इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन की एक दिवसीय सीएमई रविवार को शहर के होटल गोल्डन ट्यलिप में हुई. इसमें प्रदेश और देश के रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक शामिल हुए.

इस दौरान राजस्थान के अध्यक्ष डॉ. आनंद गुप्ता को रेडियोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा गया. उनके नेतृत्व में एसोसिएशन ने नवीनतम तकनीकों को सीखने के साथ संगठन की मजबूती के लिए भी उत्साह के साथ काम किया.

इस दौरान बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, सुमेरपुर में पांच आउट रीच कार्यक्रम हुए तो कोटा में राज्य स्तरीय सम्मेलन और उदयपुर में नेशनल प्रिवेंटिव रेडियोलॉजी सीएमई हुई.

इस साल डॉ. गुप्ता के नेतृत्व में राजस्थान राज्य आईआरआईए ने सफलता के कई नए मुकाम हासिल किए. यह वर्ष शैक्षणिक उत्कृष्टता और राज्य भर के सदस्यों को जोड़ने के लिए श्रेष्ठतम वर्ष के रूप में जाना जाएगा. डॉ. आनंद के नेतृत्व में सदस्यों में एक दूसरे के प्रति भरोसा बढ़ा तो संगठन से चिकित्सकों का और अधिक जुड़ाव हुआ.

सम्मान मिलने पर डॉ. आनंद गुप्ता ने अपने सहयोगी डॉ. कुशल गहलोत, डॉ. नवनीत गुप्ता, डॉ. मुकुल कोकास, डॉ. गुलाब छाजेड़, डॉ. अनिल बंसल, डॉ. कपिल व्यास, डॉ. सुनील मंगलानी, डॉ. हरिराम, डॉ. ऋतु मेहता व अन्य साथियों का आभार जताया.