
उ०प्र०,बस्ती:-पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा जनपद बस्ती से उपनिरीक्षक पद पर प्रोन्नति पाये 66 मुख्य आरक्षी को निर्धारित स्टार लगाकर उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति किया गया.
पूरे प्रदेश में 4277 मुख्य आरक्षी के प्रमोशन का शासनादेश विगत 31 अगस्त 2022 को ही प्रदेश सरकार ने जारी कर दिया था जिसमें बस्ती जिले के 66 मुख्य आरक्षी को पदोन्नत के तहत उप निरीक्षक बनाया जाना था इसी क्रम में बस्ती जिले के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने मुख्य आरक्षीयो को स्टार लगा कर उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया.
कप्तानगंज थाना अंतर्गत दुबौला चौकी से रामरक्षा पासवान को उप निरीक्षक बनाया गया, रामरक्षा पासवान प्रदेशीय वरिष्ठता क्रम में 1526 रैंक पर थे. रामरक्षा पासवान का व्यक्तित्व बहुत ही गंभीर एवं मिलनसार है क्षेत्र की जनता से उनका व्यवहार व संवाद बहुत ही प्रशंसनीय है दुबौला चौकी अंतर्गत क्षेत्र के लोगों से हुई बातचीत में लोगों ने बताया कि पासवान जी कभी भी किसी मामले को अनैतिक तरीके एवं कठोर व कटु भाव से नहीं देखते हैं अपने कर्तव्य परायणता के लिए क्षेत्र में मशहूर पासवान जी कभी-कभी रात में 2:00 बजे 3:00 बजे भी गश्त पर निकल जाते हैं इससे क्षेत्र की जनता में निर्भीकता का भाव बना रहता है. पीड़ित व्यक्ति अपनी बातों को सरल एवम् अपनी संवेदनाओ के तरीके से पासवान जी के समक्ष रख सकता है रामरक्षा पासवान का स्वभाव इतना निर्मल है कि एक बच्चा भी उनसे अपनी सारी बातें कह सकता है यही कारण है कि दुबौला चौकी क्षेत्र की जनता का लगाव रामरक्षा पासवान से ज्यादा बना हुआ है, इस पदोन्नत से दुबौला चौकी क्षेत्र की जनता काफी उत्साहित दिख रही है.
जिले के 66 मुख्य आरक्षी को बनाया गया उपनिरीक्षक, रामरक्षा पासवान को निर्धारित स्टार लगाकर पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत किया.