Tuesday , 28 March 2023

देश की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं सुहानीः डॉ.विक्रम चौरसिया

नई दिल्ली. बारहवीं कक्षा की टॉपर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली, लक्ष्य के प्रति केंद्रित व मेहनती छात्रा, सुहानी अग्रवाल जो की एकाउंटेंसी में 100 में 100 अंक प्राप्त कि, व बिज़नेस स्टडीज में भी 100 में 100 पूर्ण अंक प्राप्त कर साबित कर दी की हमारी बेटियां बेटो से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है ,इसीलिए अपने होनहार वीरवान प्रतिभाशाली बेटियों पर आप भी गर्व करे ,आज ऐसी बेटियां देश का नाम रोशन कर रही ,सुहानी एपीजे स्कूल पंचशील पार्क नई दिल्ली की छात्रा थी.
18 वर्षीय छात्रा ने कहा कि उसने कभी “घंटों की गिनती नहीं की” क्योंकि उसने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिन रात मेहनत की है जब वह परीक्षा की तैयारी कर रही थी तो उसके माता-पिता उसकी प्रेरणा और ताकत थे.
और निश्चित रूप से, उसके शिक्षकों ने उसकी पूरी यात्रा में मार्गदर्शन किया था. परीक्षा के प्रति उसकी ईमानदारी, उसका कभी न हार मानने वाला रवैया और समर्पण ऐसे महान परिणाम प्राप्त करने की कुंजी है.
वह हमेशा कहती थी “जब थक जाओ तो रुकना मत, जब तक मंजिल मिल नही जाता, वह उन सभी लड़कियों के लिए एक प्रेरणा हैं जो अपने जीवन में कुछ हासिल करना चाहती हैं.

देश की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं सुहानीः डॉ.विक्रम चौरसिया