
उत्तर प्रदेश बस्ती:– जिले के हरैया तहसील अंतर्गत पैकोलिया थाने पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने नवनिर्मित सीसी रोड, आरक्षी बैरक, विवेचना कक्ष, थाना परिसर में इंटरलॉकिंग, नाली, रंगाई पुताई, का रिबन काटकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उद्घाटन किया. पुलिस अधीक्षक के थाना पैकोलिया पर पहुंचते ही दुर्गेश पांडे सहित अन्य सब इंस्पेक्टर व सिपाहियों ने सलामी दी उसके उपरांत श्रीवास्तव ने नवनिर्मित विवेचना कक्ष का उद्घाटन किया, उसके पश्चात आरक्षी बैरक का उद्घाटन किया, थाना परिसर में ही नवनिर्मित इंटरलॉकिंग का कार्य भी देखा नाली वह रंगाई पुताई के कार्य को देखते हुए दुर्गेश कुमार पांडेय द्वारा थाना परिसर में पथो का भी निरीक्षण किया पथो का नामकरण भी रखा गया है जैसे, डा कलाम पथ, स्वामी विवेकानंद पथ, प्रहरी पथ, चंद्रशेखर आजाद पथ. पुलिस अधीक्षक ने थाना अध्यक्ष दुर्गेश पांडे की देखरेख में हुए कार्यों की सराहना भी कि व लोगों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. चौकी थाना अध्यक्ष दुर्गेश पांडे का तबादला छावनी थाने में हो गया है, थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पांडेय ने एसपी आशीष श्रीवास्तव व एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी एवम् क्षेत्राधिकारी हरैया को बुक भेंट की. नवागत थाना अध्यक्ष गजेंद्र सिंह का स्वागत भी लोगों ने किया. अपने वक्तव्य में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिस तरीके से लोग और पत्रकार बंधु दूर-दूर से आए हुए हैं यह देखकर ऐसा लगता है कि थाना अध्यक्ष दुर्गेश पांडे का व्यवहार बहुत ही प्रशंसनीय है और थाने के जीर्णोद्धार के लिए स्थानीय लोगों ने जो सहायता की उसके लिए लोगों का बहुत-बहुत आभार फिर आगे उन्होंने कहा कि अपनी जो अमिट छाप छोड़ कर दुर्गेश पांडे जा रहे हैं नवागत थाना अध्यक्ष के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वह क्षेत्र में इसी तरीके का कानून व्यवस्था बनाए रखें.
इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक का लोगो के द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया तथा उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं को पुलिस अधीक्षक ने उपहार देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम के उद्घाटन मे उपस्थित के दौरान, लोकल इंटेलिजेंस यूनिट इंस्पेक्टर अलोक सिंह, गौर थानाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद पटेल, वर्तमान थानाध्यक्ष पैकोलिया गजेंद्र प्रताप सिंह, वाल्टरगंज थानाध्यक्ष योगेश सिंह, थाना कप्तानगंज सतेन्द्र कुंवर, रमेश चौहान स्वाट टीम, SSi दुर्गविजय सिंह, सब इन्स्पेक्टर सतीश मिश्रा, सब इन्स्पेक्टर मैनेजर सिंह, हे0 का0 विपिन भट्ट, का0 जीवन सिंह राजपूत, नवनीत यादव, सोनू यादव, मनोज कुमार, गौर ब्लाक प्रमुख जटाशंकर शुक्ला, अमन शुक्ला प्रधान, बब्बू मिश्रा प्रधान के साथ-साथ काफी मात्रा में पत्रकार बंधु भी मौजूद रहे.
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने पैकोलिया थाने पर नवनिर्मित विवेचना कक्ष व बैरक का किया लोकार्पण.