
नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड की मानिटरिंग में मिर्जापुर मंडल में अव्वल
भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां स्वच्छता एवं बेहतर चिकित्सा को लेकर प्रदेश की टॉपटेन सूची में शामिल हुआ है. केंद्र सरकार की नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड की मानिटरिंग टीम के त्रिस्तरीय निरीक्षण में लगभग 80 फीसदी अंक हासिल किया है.
प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पार्थसारथी सेन शर्मा ने भदोही के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संतोष चक को इस उपलब्धि के लिए बधाई दिया है. उन्होंने कहा कि भदोही के लिए यह उपलब्धि मील का पत्थर बनेगी और चिकित्सकों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए अच्छा उदाहरण साबित होगी.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां प्रदेश के टॉप टेन सामुदायिक अस्पतालों में शामिल है. जबकि मिर्जापुर मंडल में सिर्फ सुरियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उच्च गुणवत्ता चिकित्सा सुविधा दिलाने में कामयाब हुआ है.
गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाले सामुदायिक अस्पताल का तीन स्तरों पर निरीक्षण किया जाता है. केंद्र सरकार की टीम तीन बार संबंधित अस्पताल का निरीक्षण कर जांच करती है. जांच में उन्हीं अस्पतालों को प्रथम दृष्टया शामिल किया जाता है जो मानक के 70 फ़ीसदी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हैं. इसके लिए कई बिंदु तय किए गए हैं. जिसके आधार पर मानक तय किए जाते हैं.
सुरियावां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरबी पाठक के अनुसार ओपीडी, आईपीडी, लेबर रूम, लैब,फार्मेसी इमरजेंसी, मेडिकल बेस्ट, सपोर्टिंग सिस्टम, प्रशासनिक व्यवस्था समेत अन्य कई बिंदु शामिल होते हैं. डॉ पाठक ने बताया कि यह उपलब्धि पूरे जनपद, मंडल और प्रदेश के लिए गौरव की बात है. इसके लिए सुरियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पूरी टीम बधाई की पात्र है जिसके सहयोग की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां प्रदेश और मंडल में स्थान प्राप्त किया है. हमने 79.64 फीसदी अंक सर्वें में हासिल किया है. हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम आने वाले भविष्य में भी केंद्र सरकार की तरफ से निर्धारित मानक पर खरे उतरते रहें और अस्पताल आने लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं.
उत्तर प्रदेश के टॉपटेन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शामिल हुआ सुरियावां