
पटना. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव चार साल पुराने एक ट्वीट के सिलसिले में गिरफ्तार किये गये ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर के समर्थन में मंगलवार को उतरे. पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए हैशटैग ‘स्टैंड विद जुबैर’ के साथ अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘ऐ आंख वालों इबरत हासिल करो. कोई जालिम कोई जाबिर हमेशा न रहा है न रहेगा. एक दिन उसको जरूर अपने आमाल का हिसाब देने अपने रब के रूबरू हाजिर होना है.’’
उल्लेखनीय है कि विपक्षी दल जुबैर की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए केंद्र में सत्तासीन भाजपा पर ‘‘प्रतिशोध की राजनीति’’ करने का आरोप लगा रहे हैं.
इस बीच गिरफ्तारी की आलोचना करते हुये कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कहा कि इससे सरकार का ‘पाखंड’ दिखाई देता है कि गिरफ्तारी उस दिन हुई जब भारत ने जी7 के सम्मेलन में लोकतांत्रिक सिद्धांतों और अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता जताई. उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने 2018 में एक आपत्तिजनक ट्वीट करके कथित रूप से धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में जुबैर को सोमवार को गिरफ्तार किया था.
दिल्ली की एक अदालत ने मामले में जुबैर से पूछताछ के लिए मंगलवार को उसकी हिरासत की अवधि चार और दिन के लिए बढ़ा दी.
तेजस्वी यादव भी उतरे आल्ट न्यूज के समर्थन में