
बस्ती (उत्तर प्रदेश) – विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 द्वारा दिनांक 29.11.2022 से अनिश्चितकालीन पूर्ण कार्य बहिष्कार करने के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु जनपद के सभी विद्युत उपकेन्द्रों पर जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. उक्त जानकारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दी है.
उन्होने बताया कि विद्युत उपकेन्द्र अमहट, मालवीय रोड, बडेबन, पुरानी बस्ती, गिदही, कैली, पालीटेक्निक, गाउखोर, महसों केे लिए बीडीओ सदर राम दुलार, बनकटी, मुण्डेरवा, बजहा के लिए बीडीओ बनकटी धनेश यादव को, कुदरहा के लिए बीडीओ कुदरहॉ सुश्री वर्षा वंग को, पुरैना, ओड़वारा, ब्यौतहरा, बाघनगर के लिए बीडीओ सॉऊघाट योगेन्द्र राम त्रिपाठी को, नगर बाजार, बहादुरपुर, कलवारी के लिए बीडीओ बहादुरपुर सुनील कुमार आर्य को सेक्टर मजिस्टे्ट तैनात किया गया है तथा उप जिलाधिकारी सदर शैलेष दूबे को इनके पर्यवेक्षण के लिए जोनल मजिस्टे्ट की तैनाती की गयी है.
इसी प्रकार विद्युत उपकेन्द्र भानपुर ग्रामीण, भानपुर तहसील के लिए बीडीओ रामनगर रमेश दत्त मिश्र को, सल्टौआगोपालपुर, असनहरा के लिए बीडीओ सल्टौआ सुशील पाण्डेय को सेक्टर मजिस्टे्ट तथा उप जिलाधिकारी भानुपर जी.के. झा को जोनल मजिस्टे्ट तैनात किया गया है. विद्युत उपकेन्द्र रूधौली ग्रामीण, रूधौली तहसील के लिए बीडीओ रूधौली केदारनाथ कुशवाहॉ को सेक्टर मजिस्टे्ट तथा उप जिलाधिकारी रूधौली आनन्द श्रीनेत को जोनल मजिस्टे्ट की तैनाती की गयी है.
इसी क्रम में लिए बीडीओ विक्रमजोत आलोक दत्त उपाध्याय को, दुबौला, गौर, बभनान के लिए बीडीओ गौर अनिल कुमार यादव को तथा हर्रैया तहसील, हर्रैया ग्रामीण के लिए बीडीओ हर्रैया आलोक दत्त उपाध्याय को सेक्टर मजिस्टे्ट तैनात किया गया है. इनके पर्यवेक्षण के लिए उप जिलाधिकारी हर्रैया गुलाब चन्द्र को जोनल मजिस्टे्ट की तैनाती की गयी है.
विद्युत कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन धरने को लेकर जिलाधिकारी ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था अधिकारियों को सौंपा