
उत्तर प्रदेश, बस्ती:- उप जिलाधिकारी हर्रैया की कार्यवाही से गुंडा प्रवित्त एवं अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों में सनसनी मचा हुआ है मजिस्ट्रेट हर्रैया ने 2 दिन में 13 व्यक्तियों को संगेय अपराध कारित होने के दृष्टिगत एवं शांति भंग के दृष्टिगत जेल भेजा है. उप जिलाधिकारी हरैया ने दिनांक 30-10- 22 को तीन व्यक्तियों और आज दिनांक 31-10- 2022 को 10 व्यक्तियों को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया जिससे पूरे तहसील क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, एसडीएम हरैया ने बताया कि शान्ति भंग करने वालो पर होगी सख़्त कार्यवाही. आपको बताते चलें कि गुलाब चंद्र जब से हरैया में आए हैं लगभग तब से हर क्षेत्र का निरंतर दौरा कर रहे हैं जिनमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर खासा ध्यान उन्होंने दिया है बाढ़ क्षेत्र में पीड़ितों का हाल जानने के लिए उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र ने हर्रैया क्षेत्र के गांवों का लगातार दौरा कर रहै हैं. बता दें कि एसडीएम गुलाब चन्द्र जन मानस की समस्याओं के प्रति अत्यंत गम्भीर रहते हैं. आम जन को कोई परेशानी न हो इसके लिए हमेशा लोगों की समस्याओं के निदान के लिए प्रयास करते रहते हैं. उपजिलाधिकारी हर्रैया चार्ज लेने के तुरन्त बाद से ही सक्रिय हो गये थे.
एसडीएम हर्रैया की कार्यकुशलता एवं प्रशासनिक निर्णयों का जिले में हो रहा तारीफ.