
भदोही. भदोही जनपद के सुरियावां विकासखंड के हरीपुर, अभिया की प्रसिद्ध रामलीला का उद्घाटन 10 अक्टूबर यानी सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी करेंगे. जबकि 16 अक्टूबर को भरत मिलाप मेले का आयोजन होगा.
आदर्श रामलीला समिति की तरफ से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि 10 अक्टूबर से लीला का प्रारम्भ होकर 16 अक्टूबर को भरत मिलाप मेले और राजतिलक मंचन के साथ सात दिवसीय रामलीला का समापन होगा. आदर्श रामलीला समिति हरीपुर के अनुसार इस ऐतिहासिक रामलीला का मंचन सात दशक से किया जा रहा है. पिछले दो साल कोविड की वजह से रामलीला का मंचन स्थगित था. इस बार 10 अक्टूबर से इसका शुभारम्भ होगा.
मंचन के पहले दिन यानी सोमवार 10 अक्टूबर को रामजन्म, 11 अक्टूबर मंगलवार को धनुष यज्ञ सीता विवाह, 12 अक्टूबर बुधवार को रामवन गमन, 13 अक्टूबर गुरुवार को चित्रकूट में भरत मिलाप सीता हरण, 14 अक्टूबर शुक्रवार को लंकादहन,15 अक्टूबर शनिवार को अंगद-रावण संवाद और मेघनाथ वध 16 अक्टूबर रविवार को दोपहर में भरत मिलाप मेले का आयोजन एवं रात में मेघनाथ, कुम्भकर्ण, अहिरावण और रावण वध के साथ राजतिलक का मंचन होगा. उसी दिन सात दिवसीय रामलीला का समापन हो जाएगा.
भदोही में आज से हरीपुर की प्रसिद्ध रामलीला का शुभारम्भ