Tuesday , 28 March 2023

पैकोलिया पुलिस व स्वाट टीम कि संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय शातिर टप्पे बाजी करने वाले बाबा गिरोह को पकड़ा।

उत्तर प्रदेश, बस्ती:- पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान में पैकोलिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है 22 अक्टूबर को थाना अध्यक्ष पैकोलिया गजेंद्र प्रताप सिंह पुलिस फोर्स के साथ आगामी त्यौहार दीपावली के दृष्टिगत परसा तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहन चेकिंग कर रहे थे की स्वाट टीम के प्रभारी उमाशंकर तिवारी पूरी टीम के साथ वहां आ गये आपस में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण पाने को लेकर विचार विमर्श कर ही रहे थे कि समय करीब 10:00 बजे बभनान की ओर से एक आल्टो कार तेजी से आई, कार को रोककर पुलिस वालों ने चेक किया तो उसमें तीन व्यक्ति मौजूद थे, उनकी तलाशी पुलिस वालों ने ली जिसमें 1 किलो 200 ग्राम गांजा वह जेवर मिले, अभियुक्तों से जेवरातों के बारे में पूछने पर पता चला कि यह लोग मऊ, देवरिया, गोरखपुर, अयोध्या, बस्ती, जबलपुर, सिवान आदि विभिन्न जगहों से महिलाओं व्यक्तियों से बाबा/मौलवी बनकर झाड़-फूंक के नाम पर ठगी किया करते थे, ठगी किया हुआ माल सुल्तानपुर में एक सुनार के घर बेच देते थे. तीनों अभियुक्तों को सुल्तानपुर रोहट्टा गली में साहू सपना ज्वेलर्स की दुकान पर ले जाकर दुकानदार हंसराज साहू को दिखाया तो ठगों ने कहा चोरी/ठगी का जेवर इन्हीं को बेचते हैं. बताया जा रहा है कि ठगी/टप्पे-बाजी करने वाले बाबा ग्रुप के हैं.

गिरफ्तार अभियुक्त

आफाक अहमद पुत्र मतीन अहमद ग्राम घरहा खुर्द थाना कोतवाली जनपद सुल्तानपुर.

असगर अली पुत्र सुभानी ग्राम कुंदनगंज थाना बछरवा जनपद रायबरेली

मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी पटेल नगर कॉलोनी थाना बछरवा जनपद रायबरेली

चोरी का माल खरीदने वाले सोनार का नाम हंसराज साहू पुत्र प्रेमचंद साहू निवासी रोहट्टा गली थाना कोतवाली जनपद सुल्तानपुर बताया जा रहा है.

इन लोगों पर 230/22 411/413 337/22 420, 411 व आईपीसी की अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया.

गिरफ्तारी में थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह, सीनियर सब इंस्पेक्टर मुनींद्र तिवारी स्वाट टीम प्रभारी उमाशंकर तिवारी सर्विलांस टीम के उपनिरीक्षक शशिकांत और अन्य हेड कांस्टेबल व सिपाही मौजूद रहे.


पैकोलिया पुलिस व स्वाट टीम कि संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय शातिर टप्पे बाजी करने वाले बाबा गिरोह को पकड़ा.