
उत्तर प्रदेश,बस्ती:- कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुबौला चौराहे पर घड़ियाल मिलने से चर्चा का विषय बना हुआ है बताते चले कि कल रात में लोगों ने घड़ियाल को चौराहे के सड़क पर घूमते हुए देखा तो आश्चर्य चकित रह गए चुकी अगल बगल कोई बड़ी नदी ना होने के उपरांत भी यदि घड़ियाल जैसा जीव ग्रामीण क्षेत्र के चौराहों पर विचरण कर रहा है तो यह चर्चा का विषय बनना लाजमी है बताते चलें कि घड़ियाल आज से लगभग 60-70 वर्ष पूर्व भारत सहित चीन, नेपाल, भूटान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में काफी संख्या में पाया जाता था लेकिन वर्तमान में यह प्राकृतिक रूप से भारत के गंगा नदी में व नेपाल के कुछ नदियों में बहुत सीमित मात्रा में बचे हुए हैं जो यदा-कदा दिख जाते हैं.
ऐसे में दुबौला चौराहे पर घड़ियाल का मिलना चर्चा का विषय क्षेत्र में बना हुआ है सूत्रों द्वारा पता चला कि घड़ियाल की लंबाई लगभग 2.50/ से 3 फीट के करीब रही होगी और भी संख्या में वयस्क घड़ियाल अगल-बगल हो सकते हैं. कल लगभग सुबह 10:00 के करीब में दुबौला के चौकीदार राजेंद्र प्रसाद “जग्गा” ने घड़ियाल को पकड़कर मूडघाट, संत रविदास वन विहार क्षेत्र के पास ले जाकर छोड़ दिया.
ग्रामीण क्षेत्रों में घड़ियाल का मिलना चर्चा का विषय, बस्ती उत्तर प्रदेश