
अंबेडकरनगर (उत्तर प्रदेश). अंबेडकरनगर में रविवार को बड़ा बवाल हो गया. पुलिस ने महिलाओं पर जमकर लाठियां भांजी जिसमें कई महिलाओं को गंभीर चोटें भी आई और कुछ महिलाएं बदहवास होकर जमीन पर गिर गई. दरअसल कुछ अराजक तत्वों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोत दी थी. रविवार सुबह जब लोगों ने देखा तो हंगामा शुरू हो गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, पहले तो पुलिस ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में लाठी से मुंह बंद किया गया, अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर क्षेत्र में महिलाओं पर हुए पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज पर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद योगी आदित्यनाथ सरकार से सवाल किए , उन्होंने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला किया.
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने ट्वीट किया है कि बाबा साहेब ने कहा था कि वह किसी भी समाज की प्रगति उसके महिलाओं की प्रगति के आधार पर मापते हैं और आज यूपी की हालत इतनी बदतर हो गई है कि बाबा साहेब की मूर्ति के अपमान का विरोध कर रहीं हमारी माताओं और बहनों को इस बर्बरता से पीटा गया कि शर्म से सिर झुकता है और गुस्से से आंखें लाल हो जाती हैं. आकाश आनंद ने ट्वीट में सवाल किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्या आपने इसी सुशासन के सपने दिखाए थे, अरे अगर इन तस्वीरों को देखकर जरा सी भी शर्म आए , तो इन बर्बर पुलिस वालों को ऐसी सजा दीजिए जो अपने आप में एक नजीर बन जाए.
महिलाओं पर लाठीचार्ज
बताया जा रहा कि ये पूरा मामला रविवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच का है, वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे पुलिस महिलाओं को दौड़ा – दौड़ाकर उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं, पुलिस की तरफ से पत्थर भी फेंके जा रहे हैं. महिलाएं बचने के लिए भाग रही हैं , चीख पुकार मची हुई है . पुलिस पीछा करके मार रही है. जिले के वाजिदपुर मोड़ पर हाओथी मंदिर के सामने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है, जिस पर शरारती तत्वों ने कालिख लगा दी, स्थानीय लोगों ने जब मूर्ति देखी तो आक्रोशित हुए, गुस्साए लोगों ने अकबरपुर जलालपुर रोड पर जाम लगा दिया. एसओ जलालपुर संत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे लोगों को समझाने का प्रयास किया गया , लेकिन महिलाएं आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर डटी रहीं.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट किया
चंद्रशेखर ने कहा कि अंबेडकर नगर में बाबा साहब की मूर्ति के पास नींव खुदाई का विरोध कर रही महिलाओं पर योगी की पुलिस ने बर्बरता के साथ लाठियां भांजी . एक तरफ़ मोदी जी महिला सम्मान की बात करते है तो दूसरी तरफ़ यूपी की भाजपा सरकार महिलाओं का सम्मान लाठियों से पीट कर करती है . कथनी और करनी का सच सामने है .
जलालपुर कोतवाल संत कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस पार्टी पर हमला किया गया तो जवाबी कार्रवाई में हमें लाठीचार्ज करना पड़ा उधर उप जिला अधिकारी हरिशंकर लाल ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती मूर्ति पर कालिख पहुंचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डॉ० बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को कालिख पोते जाने पर बवाल, पुलिस ने भांजी लाठियां