Sunday , 2 April 2023

सब इंस्पेक्टर की प्रशंसा करते हुए नहीं थकती बस्ती सदर की जनता

उत्तर प्रदेश:- बस्ती, अमित कुमार सिंह किसी नाम के मोहताज नहीं है बस्ती जिले की एक ऐसी शख्सियत जो पुलिस महकमे में अपनी अलग पहचान रखते हैं जनमानस हो य खुद के महतहत सिपाही सब उनसे इतने प्रभावित रहते हैं कि अनायास अपने सुख और दुख का संप्रेषण उनसे अनायास ही कर देते है. कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले सदर चौकी के इंचार्ज अमित सिंह ने सदर में हो रहे बाइक चोरी के साथ-साथ अन्यत्र चोरियों का दमन लगभग कर दिया है व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आशुतोष राय ने बताया कि जब से अमित कुमार सिंह सदर चौकी पर चार्ज लिए हैं तब से सदर अस्पताल में हो रहे अल्ट्रासाउंड दवावों की दलालों का दमन हो गया है क्षेत्र की जनता खुशहाल है और इसके लिए अमित सिंह को व्यापार मंडल की तरफ से आभार जताया है.
आपको बताते चलें कि अपराधियों के प्रति कड़े बर्ताव के चलते भी अमित कुमार सिंह चर्चा का विषय बने रहते हैं संवैधानिक नियम कानून के पक्के व मजदूरों और मजलूमों के मसीहा के रूप में चौकी की जनता प्रशंसा करते हुए नहीं थकती. समय-समय पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे पुलिस और जनता के बीच संवाद स्थापित हो, इस तरीकों का धरातल पर यथार्थ चित्रण आप देखना चाहते हो तो सदर चौकी पर देख सकते हैं सरकार की मंशा पर खरा उतरते हुए अमित कुमार सिंह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए गरीब मजलूम क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.

सब इंस्पेक्टर की प्रशंसा करते हुए नहीं थकती बस्ती सदर की जनता