
उत्तर प्रदेश,बस्ती:- दीपावली के दिन आमजनों की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने आम नागरिकों व निराश्रित महिलाओं, बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया, उन्हें मिठाई भेंट कर त्यौहार की खुशियां सांझा की, जी हां मैं बात कर रहा हूं कप्तानगंज थाना अंतर्गत दुबौला चौकी की यहां के चौकी इंचार्ज जय प्रकाश चौबे वह पुलिसकर्मियों क्षेत्रवासियों व आम जनमानस के साथ बाबा बड़ोखर नाथ मंदिर के प्रांगण में मिलकर मिठाई बांटकर दीपोत्सव मनाया, यह बात तो बिल्कुल सच हैं कि पुलिस कर्मी जब सड़कों पर तैनात रहती हैं, तभी लोग शांति पूर्वक और अच्छे तरीके से कोई भी त्यौहार मना पाते हैं , सड़कों पर तैनात पुलिस कर्मी भी हमारे समाज और हमारे जैसे किसी परिवार के सदस्य हैं और ये लोग अपने-अपने परिवार से दूर रह कर आमजनों की सुरक्षा में लम्बे वक़्त तक डटे रहते हैं, ऐसे में ईमानदारी से ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को सल्यूट तो क्षेत्रवासियों को करना ही चाहिए
दुबौला चौकी इंचार्ज जय प्रकाश चौबे का कहना हैं कि दीपावली त्योहारों के पावन अवसर पर अक्सर सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रहती है (हॉस्पिटल्स , फायर ब्रिगेड , बिजली विभाग एवं वाटर सप्लाई को छोड़कर ) वहीं पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बढ़ जाती है. जितने बड़े त्यौहार उतनी ज्यादा सतर्कता के साथ आमजन की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का कर्तव्य होता है . पुलिसकर्मियों में भी अपनेपन का भाव होता है और त्योहार पर वह भी चाहते हैं कि वह अपने परिजनों के साथ हों और उनके साथ ही अपना त्यौहार सेलिब्रेट करें परंतु इसके साथ ही उनके कंधों पर शहरवासियों/क्षेत्रवासियों की सुरक्षा की जिम्मेवारी होती है इसलिए अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता देते हुए आमजन के बीच रहकर उनके साथ ही अपना त्यौहार मनाते हैं . इस दीपावली पर भी पुलिसकर्मी आमजन की खुशियों में शामिल हुए एवं अपने अपने एरिया में ड्यूटी पर तैनात रहे.
दीपावली के पावन अवसर पर आम लोगों के साथ मिठाई बांटकर दीपावली मनाई गई जिनमें चौकी इंचार्ज जयप्रकाश चौबे, सब इंस्पेक्टर रामरक्षा पासवान, का० सत्येंद्र यादव, का० सलीम,का० धिरेन्द्र मौर्या, का० कन्हैया सिंह, का० विजय यादव और साथ में पत्रकार राजकुमार पांडे, नंदकिशोर,अजीत सिंह व क्षेत्रवासी मौजूद रहे.
दुबौला चौकी के पुलिसकर्मियों ने क्षेत्रवासियों के साथ मिठाई बांटकर दीपोत्सव मनाया.