
बस्ती उत्तर प्रदेश:- थानाध्यक्ष पैकोलिया योगेन्द्र कुमार द्वारा गुमशुदा युवक बलवंत कुमार पुत्र शिवनारायण ग्राम बेलसड़ थाना पैकोलिया जनपद बस्ती को सकुशल बरामद किया गया. आप को बता दे कि दिनाँक- 15.01.2023 को ग्राम बेलसड़ निवासी शिवनारायण ने थाना स्थानीय पर तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र बलवंत कुमार दिनाँक-12.01.2023 सुबह को अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी करके बिना कुछ बताये कहीं चला गया है प्राप्त सूचना पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर थानाध्यक्ष पैकोलिया द्वारा 2 टीमों का गठन कर गुमशुदा की तलाश में लगा दिया गया. जांच के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जिस गुमशुदा व्यक्ति की तलाश पुलिस कर रही है वह व्यक्ति हर्रैया ओवर ब्रिज के नीचे खड़ा है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर तत्काल थानाध्यक्ष पैकोलिया योगेन्द्र कुमार मय पुलिस बल से मौके पर पहुँचे तथा उक्त व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष के इस तत्परतापूर्ण कार्य से गुमशुदा के परिवारीजनों एवं क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी तथा आम जनमानस एवं क्षेत्र वासियों द्वारा पैकोलिया पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई.
नवागत थानाध्यक्ष पैकोलिया योगेंद्र कुमार की तत्परता ने गुमशुदा युवक को सकुशल बरामद किया