
बस्ती (उत्तर प्रदेश):- सड़के तो आपने बहुत देखें होंगे लेकिन एक सड़क जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है जो अपने आप में एक अजूबा से कम नही मामला विकासखंड गौर के ग्राम पंचायत बड़ोखर का है जहां पर 10-12 दिन पूर्व सड़क बनकर तैयार हुआ और बनते ही उखड़ने टूटने लगा इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बताया कि अब उस पर तो घास भी उगने लगे.ग्रामीणों ने आइजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री से इस बात की शिकायत की थी मामला ग्रामीण अभियंत्रण के पास पहुंचा तो अधिशासी अभियंता ने यह कहते हुए रिपोर्ट लगा दिया कि यह काम जिला पंचायत से हुआ
ग्रामीणों ने दोबारा जिला पंचायत में आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत किया तो जिला पंचायत के जेई मौके पर पहुंचकर सड़क का निरीक्षण किया परंतु जाते-जाते बताते गए कि यह सड़क जिला पंचायत के द्वारा नहीं बनवाया गया.
यह सड़क अब एक पहेली बन कर रह गई है कि किस विभाग और किस मद से यह सड़क बनाई गई जो बनते ही टूटने लगी. इस बात को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि यदि कार्यवाही नहीं हुआ तो व्यापक रूप से जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जाएगा
12 दिन पहले बनी सड़क उखड़ने लगी और सड़कों पर घास उगने लगा, विभागों को पता नहीं किसने बनवाई सड़क.