
बारां:राजस्थान में बारां जिले में एक एक बेटे ने जमीन के लिए अपने पिता की हत्या कर डाली. जिले के छबड़ा क्षेत्र में पुलिस ने कन्हीराम उर्फ कन्हैया लाल के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए उसके बेटे हेमराज मीणा (35) को गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा ने बताया कि खेरखेड़ा गांव निवासी कन्ही राम उर्फ कन्हैया लाल की 29 जून की रात अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी. इस घटना के संबंध में थाना छबड़ा पर मुकदमा दर्ज किया गया.
पुलिस ने बरामद की कुल्हाड़ी
घटना की गंभीरता को देखते हुए गठित टीम द्वारा मृतक के परिवार और आस पड़ोसियों से पूछताछ की गई. जांच के दौरान मृतक के छोटे बेटे हेमराज मीणा का आचरण संदिग्ध पाया जाने पर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने पिता की कुल्हाड़ी से हत्या करना स्वीकार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर घटना में उपयोग में ली गई कुल्हाड़ी उसके मकान से बरामद कर ली गई है.
जमीन हथियाना चाहता था बेटा, कुल्हाड़ी से पिता को काटकर कर डाली हत्या