
मुंबई| साउथ एक्टर राम चरन और कियारा आडवाणी जो काफी समय से अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, उसका टाइटल मेकर्स ने तय कर दिया है. पहले फिल्म को अस्थायी रूप से ‘आरसी 15’ के नाम से सम्भोदित किया जा रहा था. लेकिन राम चरन के 38 वे जन्मदिन पर एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टाइटल सबके समक्ष शेयर किया है.
राम ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के टाइटल को रिवील करने के लिए एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया जिसके अंत में फिल्म का नाम आता है जो है ‘गेम चेंजर.’ राम ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा ‘# गेम चेंजर नाम है.’ यह एक पोलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसके निर्देशक शंकर हैं जिसमे राम डबल रोल प्ले कर रहे हैं.
यही नहीं फिल्म की टीम ने शनिवार को सेट पर राम चरन का प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन मनाया. इसके लिए डायरेक्टर शंकर, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और ग्रांडमास्टर कोरियोग्राफर प्रभु देवा भी सेट पर एकत्रित हुए. साथ ही नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर मिलने की खुशी में सेट पर राम चरन का ग्रैंड वेलकम किया गया.
इस फिल्म से शंकर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म इसी साल रिलीज की जाएगी लेकिन अभी तक इसकी रिलीज डेट तय नहीं की गई है. यह दूसरी बार होगा जब राम और कियारा एक साथ किसी फिल्म में काम कर रहे हैं. बात करें कियारा की तो वह आखिरी बार फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में नजर आई थी. वही राम ‘आरआरआर’ में जूनियर एनटीआर के साथ आखिरी बार बड़े पर्दे पर दिखाई दिए थे.
राम और कियारा की फिल्म का टाइटल हुआ तय ‘गेम चेंजर’