Sunday , 2 April 2023
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के जांच आदेश से गौर ब्लाक में मचा हड़कंप।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के जांच आदेश से गौर ब्लाक में मचा हड़कंप।

उत्तर प्रदेश,बस्ती:- इन दिनों गौर ब्लाक जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है कारण है बस्ती के विकास खंड गौर मे भ्रष्टाचार के नित नये मामलों आते रहते हैं, कहीं बिना सड़क बनवाई पेमेंट कर दिया जाता है, तो बिना ताल की खुदाई के भुगतान कर दिया जाते हैं ऐसे अनगिनत कारनामे यहां देखने को मिल जाएंगे, अभी हाल ही में कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र 308 के वर्तमान विधायक रविंद्र चौधरी ने शिकायती पत्र लिखकर जिलाधिकारी से जांच की मांग की, विधायक ने जिलाधिकारी से पत्र देकर शिकायत की है कि विकास खण्ड गौर में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तगत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 46 ग्राम पंचायतों को संलग्न चार्ट के अनुसार श्रमांश पर 774.89 लाख रू ० तथा सामग्री अंश पर 712.39 लाख कुल 1487.28 लाख का भुगतान किया गया है , इस सामग्री अंश पर 47.90 प्रतिशत का भुगतान कर दिया गया, जबकि मनरेगा गाइड लाइन के अनुसार 40% से ज्यादा भुगतान नहीं किया जा सकता, जो मनरेगा गाईड लाईन ( 60:40) अनुपात के अनुसार समानुपातिक नहीं है.

                   विधायक के शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जांच का आदेश दे दिया है, जांच के लिए DSO और अवर अभियंता PWD की संयुक्त जांच टीम बनाकर जांच कर रिपोर्ट जल्द मांगी गई है जांच का आदेश मिलते ही गौर ब्लाक में सनसनी फैल गया विधायक के ग्राम पंचायतो में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच से जनप्रतिनिधि मैं बौखलाहट दिख रही है.जनप्रतिनिधियों ने विधायक को पंचायतों के विकास का रोड़ा तक बता दिया. कई नेताओं ने तो सोशल मीडिया पर विधायक कविंद्र चौधरी को चोर तक बता डाला. कप्तानगंज विधायक के इस कदम से नेताओं ने तो वंशवाद का ठीकरा फोड़ते हुए लिखा “वंशवादी राजनीति से पैदा नेता को धरातल की राजनीति का नही ज्ञान”.
वही विधायक के इस कदम से खुश कुुछ जनप्रतिनिधियों में चर्चा है कि अगर शूक्ष्मतम और निष्पक्ष जांच हुआ तो खंड विकास अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी(मनरेगा)को जेल जाना पड़ेगा पड़ेगा.

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के जांच आदेश से गौर ब्लाक में मचा हड़कंप.