जिला पुलिस की स्मार्ट पहल :
गुप्त सूचना दें, सुरक्षित समाज बनाएं
डूंगरपुर जिले को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में नया कदम
डूंगरपुर (पुकार). जिले में बढ़ते अपराधों पर पूर्णतः अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है. अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए पुलिस ने एक विशेष मोबाइल नंबर तीसरी आँख : 8690180022 जारी किया है, जिस पर आमजन अपने आसपास हो रही किसी भी संदिग्ध या अवैध गतिविधि की जानकारी गुप्त रूप से साझा कर सकेंगे.
पुलिस ने बताया कि तीसरी आँख का मुख्य उद्देश्य जिले को अपराध, मादक पदार्थों के अवैध व्यापार, असामाजिक तत्वों और संगठित अपराधों से मुक्ति दिलाना है. इस नंबर पर नागरिक अवैध शराब का परिवहन व ढाबों पर शराब परोसे जाने, साइबर धोखाधड़ी, स्कोर्ट सर्विस के नाम पर ठगी, होटल/लॉज/गेस्ट हाउस में अवैध गतिविधियाँ, ऑनलाइन-ऑफलाइन सट्टा, जुआ, अवैध लकड़ी कटाई एवं परिवहन, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध बजरी/क्वार्टज परिवहन, दैह व्यापार, चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी तथा अन्य जघन्य अपराधों की सूचनाएं तुरंत दे सकेंगे.
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा, ताकि नागरिक बिना किसी भय के जिले को सुरक्षित बनाने में सहयोग कर सकें. पुलिस का मानना है कि नागरिकों की सहभागिता से अपराधियों पर कड़ी रोक लगेगी और समाज में सुरक्षा व विश्वास की भावना और मजबूत होगी.
