Friday , 24 March 2023

वो 3 सीटें जहां नाकाम हुए आप, भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज

नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में बुधवार को आम आदमी पार्टी ने (आप) ने 134 सीटें जीतकर भाजपा के 15 साल के कार्यकाल पर विराम लगा दिया. वहीं, भाजपा के खाते में 104 सीटें गईं, जबकि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांगेस अपना कुछ खास असर नहीं दिखा सकी और उसे सिर्फ 9 सीटों से संतोष करना पडा. 250 वार्ड वाले नगर निगम में बहुमत का आंकड़ा 126 है. हालांकि, इस बार के चुनावी नतीजों में सबसे दिलचस्प रहा तीन वार्ड पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीतना. इन तीन सीटों पर आप, भाजपा और कांग्रेस तीनों ही दलों को निर्दलीय उम्मीदवार के सामने हार का मुंह देखना पड़ा. तो चलिए जानते हैं उन तीन वार्डों के बारे में. सीलमपुर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शकीला बेगम ने जीत हासिल की है, जबकि मुंडका से गजेंद्र सिंह दराल विजयी हुए हैं. इन दोनों सीटों के अलावा ईसापुर सीट (वार्ड नंबर 126) से निर्दलीय उम्मीदवार मीना देवी ने बाजी मारी है. महिलाओं के लिए आरक्षित यह वार्ड नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आप की जीत पर दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त किया. केजरीवाल ने यहां पार्टी कार्यालय में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे और दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए सभी दलों से एक साथ आने का आग्रह करेंगे. उन्होंने कहा, ‘हमें दिल्ली की स्थिति में सुधार करना है और भाजपा, कांग्रेस के सहयोग तथा केंद्र व प्रधानमंत्री के आशीर्वाद की भी जरूरत है. दूसरी ओर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि 15 साल बाद भी पार्टी ने अपने काम के आधार पर अपना मत प्रतिशत बरकरार रखा है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट किया, ‘लगातार चौथी बार भी इतनी सीटें बीजेपी को दे कर जो दिल्ली की जनता ने विश्वास दिखाया है …सभी भाई बहनों को धन्यवाद और कार्यकर्ताओं का आभार.

वो 3 सीटें जहां नाकाम हुए आप, भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज