ब्राजील के नाइट क्लब में चली गोलिया, तीन लोगों की गयी जान

साओ पाउलो| ब्राजील में दक्षिणपूर्वी राज्य साओ पाउलों के साओ कार्लोस शहर के एक नाइट क्लब में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये है. स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात को हुई जब शराब के नशे में क्लब से बाहर निकाला गया एक व्यक्ति बंदूक लेकर लौटा और लोगों पर गोलियां चला दीं. गोलीबारी में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
स्थानीय पुलिस आयुक्त गिल्बर्टो एक्विनो ने कहा कि 36 वर्षीय हमलावर को ड्यूटी पर तैनात दो पुलिस अधिकारियों ने गोली मार दी थी.

 

ब्राजील के नाइट क्लब में चली गोलिया, तीन लोगों की गयी जान

Published
Categorized as WORLD