Sunday , 2 April 2023

नीलगाय की टक्कर से तीन की मौत

बस्ती (उत्तर प्रदेश):- जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 28 स्थित बस्ती अयोध्या लेन पर शुक्रवार की देर रात हुये भीषण सड़क हादसे में कार सवार 03 लोगों की मौत हो गई जबकि 04 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. गोरखपुर से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार कार देररात करीब 2 बजे हादसा हाईवे के गड़हा गौतम (दुधौरा)पेट्रोल पंप के पास नीलगाय से टकरा गई.

घटना के बाद बेकाबू कार दूसरे लेन पर पहुंच ढाबे की दीवार से टकराकर पलट गई. देररात करीब 2 बजे हादसा हाईवे के गड़हा गौतम (दुधौरा)पेट्रोल पंप के पास हुआ. सूचना पाकर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतकों में लखनऊ के धीरज कुमार सिंह, वाराणसी के दिलीप कुशवाहा, गोरखपुर के नंदानगर निवासी सोनू चौधरी शामिल हैं.

शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजे गोरखपुर में एक फाइनेंसर कंपनी में काम करने वाले 7 लोग एक्सयूवी कार में सवार होकर लखनऊ मीटिंग में जा रहे थे. अभी वह कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुधौरा रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे. तभी कार के सामने एक नीलगाय आ गई. पहले तो कार नीलगाय से टकराई, इसके बाद अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में जाकर पेड़ से टकराते हुए सड़क किनारे स्थित ढाबे के दीवार से टकराकर पलट गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में कुल सात लोग सवार थे, जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, चार अन्य गंभीर रूप घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

नीलगाय की टक्कर से तीन की मौत