इस्लामाबाद. देश के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आत्मघाती बम हमले में तीन पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीरान शाह इलाके में एक वाहन सवार आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर दिया जिसमें तीन सैन्यकर्मियों की मौत हो गई, जबकि तीन नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए. आईएसपीआर ने कहा, “आत्मघाती हमलावर का इरादा सुरक्षा बलों की चौकी को निशाना बनाने का था. हालांकि, ऑन-ड्यूटी सैनिकों द्वारा संदेह के आधार पर आत्मघाती हमलावर को समय पर रोक लेने से बड़ी तबाही टल गई.” अभी तक किसी समूह ने हमले का दावा नहीं किया है. सेना ने कहा कि पाकिस्तानी सुरक्षा बल देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने का कार्य करते हैं.