Tuesday , 21 March 2023
पंचकोसी परिक्रमा के लिए जाते वक्त दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत

पंचकोसी परिक्रमा के लिए जाते वक्त दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत

राजकुमार गौतम/बस्ती (यूपी). बस्ती से अयोध्या पंचकोसी परिक्रमा के लिए जाते वक्त एक बाइक पर सवार तीन युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई गुरुवार की रात 9:30 बजे के करीब हरैया थाना क्षेत्र के बिजरा गांव के पास यह हादसा हुआ.
हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे मे तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार लोगों को रोदते हुए आगे बढ़ गया फिलहाल ट्रेलर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया
हादसे में मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई एक युवक को पुलिस के द्वारा सीएचसी हरैया पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसको भी मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी गई है तीनों युवक थाना क्षेत्र के बरहापुर गांव निवासी 25 वर्षीय अंकित मिश्रा पुत्र सुभाष चंद्र मिश्रा, 21 वर्षीय दीपक गौड़ उर्फ राजा पुत्र आसाराम वह हंसवर गांव निवासी 20 वर्षीय रंजीत की दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे की सूचना मिलते ही बरहापुर और हंसवर गांव में मातम का माहौल छा गया.

पंचकोसी परिक्रमा के लिए जाते वक्त दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत