Tuesday , 21 March 2023

जमीन पर हो रहा था जबरन अवैध कब्जा, रोकने के लिए पुलिस ने मांगा 10 हजार, पीड़ित ने किया एसपी से शिकायत

संतकबीर नगर /उत्तर प्रदेश 

बखिरा थाने पर तैनात एक कांस्टेबल पुलिस की साख पर बट्टा लगा रहा है. रुपयों की वसूली का नशा इस कदर चढ़ा है है कि वर्दी और कानून की गरिमा को भूल गया और एक के बाद एक कई लोगों से जबरन वसूली शुरू कर दी. असमर्थता जताने पर अवैध शराब कर जुर्म में जेल भेजने की धमकी भी देता है.

मामला संतकबीरनगर जिले का है जहाँ बखिरा थाना के अंतर्गत आने वाले रानीपुर लोहार पुरवा निवासी वीरेंद्र पुत्र राधेश्याम ने पुलिस की निष्क्रियता और अवैध वसूली से तंग आकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पट्टीदार जगदंबिका प्रसाद पुत्र राम प्रताप, सतिराम, राम प्रताप, शिवराम , विश्वनाथ पुत्र राम अधारे अपनी गुंडई के बल पर पीड़ित की जमीन पर जबरन निर्माण कार्य करवा रहे थे. इस दौरान पीड़ित की दीवार भी तोड़ दिए. इस संबंध में पीड़ित ने बखिरा थाने में तहरीर दी. पीड़ित का आरोप है कि मौके पर जांच करने आये कॉन्स्टेबल आदित्य सिंह ने काम रोकवाने के एवज में दो हजार रुपयों की डिमांड कर दी. अपनी अमूल्य सम्पति जाता देख पीड़ित ने दो हजार रुपये आदित्य को दे दिया लेकिन दो दिन बाद पुनः उक्त भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. इस बात की जानकारी जब आदित्य सिंह को पीड़ित ने दिया तो उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी ने उनको 10 हजार रुपये दिए हैं काम शुरू करवाने के लिए, तुम भी 10 हजार रुपये दो तभी काम रुकेगा या फिर सुलह कर लो. पीड़ित ने बताया कि जब 10 हजार रुपये और सुलह करने से इनकार कर दिया तो आदित्य सिंह ने धमकी दिया कि सुलह कर लो नहीं तो तुम्हारी दुकान में अवैध शराब रखकर जेल भेज देंगे. पीड़ित को डरा धमकाकर सुलहनामा पर दस्तखत करवा लिया. प्रार्थी ने ये भी बताया कि उस वक्त प्रधान प्रतिनिधि राजीव कुमार भी उनके साथ थे और उन्होंने इस तरह जबरन सुलहनामे का विरोध किया जिसपर उन्हें भी गाली गुप्ता और फर्जी मुकदमें में फ़साने के धमकी दी गई. पीड़ित ने पत्र में आगे लिखा है कि आदित्य सिंह का क्षेत्र में आतंक बढ़ता ही जा रहा है. भोली भाली जनता को जबरन फर्जी मुकदमें में फ़साने की धमकी देकर गुंडों की तरह वसूली कर रहे हैं जो कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगता है. पुलिस के वकार को कुछ ऐसे पुलिस वाले मिट्टी में मिलाने का काम कर रहे हैं. पीड़ित ने आदित्य सिंह को तत्काल निलंबित करके कानूनी कार्यवाई करने की मांग की है.

जमीन पर हो रहा था जबरन अवैध कब्जा, रोकने के लिए पुलिस ने मांगा 10 हजार, पीड़ित ने किया एसपी से शिकायत