Friday , 24 March 2023

टॉप टेन टप्पेबाजी अभियुक्त 01 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार

नीरज राज/बस्ती

हर्रैया मार्ग पर भीटी मिश्र नहर पुलिया के पास से थाना पैकोलिया पुलिस टीम द्वारा थाना पैकोलिया पर पंजीकृत मुकदमा से संबंधित अभियुक्त शिव कुमार पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम यादव निवासी ग्राम उमरहर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को 01 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर थाना पैकोलिया पर मुकदमा NDPS Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.

दिनांक 06.05.2022 को वादिनी आरती देवी पत्नी महेश चौहान द्वारा थाना पैकोलिया पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि वादिनी अपने घर से हरैया के लिए पैदल जा रही थी कि अचानक एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति हरैया जाने का रास्ता पूछने के बहाने मुझे बैठा लिया तथा स्वयं को गांव के सेक्रेटरी बता कर आवास का पैसा दिलाने के नाम पर पैसा व मंगलसूत्र लेकर भाग गया .

जिसके आधार पर थाना पैकोलिया पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी.

टॉप टेन टप्पेबाजी अभियुक्त 01 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार