
सूरत. शहर में J & S क्रिकेट मैदान, इच्छापोर पर आयोजित सूरत आईटी चैंपियनशिप टूर्नामेंट(4.0) 2023 का आज सुपर सिक्स एवं फाइनल का मुकाबला खेला गया. आज टूर्नामेंट के फाइनल में सी.के. वॉरियर्स एवं त्रिवेणी टीम के बीच खेला गया, जिसमें त्रिवेणी टीम ने पहली पारी में 8 ओवर में 92 रन बनाए, जिसका सामना करते हुए सी. के. वोरियर्स केवल 35 रन में ही सिमट गई, त्रिवेणी टीम का फाइनल मुकाबले में 57 रन से भव्य विजय हुआ.
इस टूर्नामेंट में सूरत शहर की बड़ी आईटी कंपनियों की कुल 24 टीमों ने भाग लिया, जिसमें पहले लीग राउंड के बाद 12 टीमों का नोकआउट राउंड गत शनिवार को खेला गया, जिसमें से 06 टीमों के बीच आज सुपर सिक्स मुकाबले हुए.
त्रिवेणी टीम बनी सूरत आईटी चैंपियनशिप टूर्नामेंट(4.0) 2023 में चेम्पियन