
नीरज राज/बस्ती
पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के क्रम में सीओ हरैया के निर्देश में थाना पैकोलिया SO दुर्गेश कुमार पांडे ने की कड़ी कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्त्तो को किया गिरफ्तार
थाना पैकोलिया SO दुर्गेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पैकोलिया पुलिस द्वारा अनंतराम उर्फ बबलू, विमल कुमार का किया चालान 02 व्यक्तियों का शांति भंग में चालान किया गया
SO पैकोलिया दुर्गेश कुमार पांडेय के टीम ने शांति भंग की आंशका को लेकर दोनों को धारा, 107, 116, 151 CrPc के तहत चालान कर न्यायलय भेजा गया
थाना पैकोलिया so दुर्गेश पाण्डेय ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर अगर किसी व्यक्ति द्वारा शांति भंग की जाती है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा उनकी जमानत राशि जप्त कराई जाएगी
गिरफ्तार करने वाली टीम, SO पैकोलिया दुर्गेश कुमार पांडेय, Si संदीप कुमार यादव, का0 जीवन सिंह राजपूत, नवनीत बर्नवाल अन्य लोग रहे मौजूद
थाना पैकोलिया द्वारा शांति भंग मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार