Friday , 24 March 2023

रुपये से भरा बैग छिनने के अपराध में दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

बस्ती/उत्तरप्रदेश

बस्ती जिले के थाना वाल्टरगंज अंतर्गत चैनपुर गणेशपुर पुलिया के पास रात्रि 10:00 बजे  बीयर सेल्स मैन का रुपए भरा बैग अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छिनने के प्रयास किया गया था

थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह व उनकी टीम द्वारा मुकदमा अपराध 356 आईपीसी के तहत थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती के सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर रात्रि 10:00 बजे बियर सेल्समैन से चैनपुर गणेशपुर पुलिया के पास से रुपए से भरा बैग को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छीनने के प्रयास की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त प्रदुमन उर्फ निखिल निषाद पुत्र गोपाल निषाद निवासी मूड घाट थाना कोतवाली जनपद बस्ती व शिवा पुत्र रामसहाय निवासी ग्राम आसपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती को अपराध के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया.

रुपये से भरा बैग छिनने के अपराध में दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार