
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दक्षिणी इटली तट पर हुई जहाज दुर्घटना में मारे गये लोगों में कम से कम दो पाकिस्तानी नागरिक शामिल हैं जबकि 17 अन्य को बचा लिया गया है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुतज़ ज़हरा बलूच ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा , “ जहाज दुर्घटना में दो लोग अभी भी लापता हैं. रोम में हमारा दूतावास सक्रिय रूप से इतालवी अधिकारियों के साथ हादसे में बचे लोगों और मृतकों के अवशेष को स्वदेश लाने के लिए प्रयासरत है.”
इटली जहाज दुर्घटना के मृतकों में दो पाकिस्तानी नागरिक