
– डी०एम० कार्यालय से 3 माह में सीडीओ आफिस पहुँच रही भ्रष्टाचार की फाइल
– सीडीओ आफिस से भी डीसी मनरेगा तक फाइल भेजने में लग रहा तीन चार माह
– फाइल दबाने के लिए बाबू वसूल रहे मुँहमांगी रकम
– अपनी इज्जत व कार्यालय की गरिमा बचाने में बाबुओं पर कार्यवाही से हाथ खड़ा कर रहे जिम्मेदार
बस्ती(उत्तर प्रदेश)- जनपद स्तरीय अधिकारियों की उदासीनता व भ्रष्टाचारियों की बाबुओं से दुरभि संधि के चलते जनपद में भ्रष्टाचार के जाँच की फाइलें कच्छप गति से आगे बढ़ रही है जिसके कारण भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही या तो देर से हो रही है या फिर शिकायतकर्ता थक हार कर निराश होकर बैठ जा रहे हैं और भ्रष्टाचारी नई- नई भ्रष्टाचार की घटनाओं को अंजाम देते जा रहे हैं .
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद में भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही के बजाए जिम्मेदार शिकायतकर्ताओं का ही उत्पीड़न कर रहे हैं . कुछ मामलो में सम्बन्धित बाबुओं द्वारा जहॉ शिकायतकर्ताओं को धमकाया जा रहा है तो कुछ में शिकायतकर्ताओं को प्रलोभन देकर मामले से अलग होने की सलाह दी जा रही है . आखिर सरकार की जीरो टालरेंस की नीति कैसे सफल होगी जब जिम्मेंदार अपनी जिम्मेदारियों से मुॅह मोड़े रहेंगे व बाबू भ्रष्टाचारियों के साथ यूँ ही युगलबंदी करते रहेंगे .
अधिकारियों की नाक के नीचे बाबू मचा रहे हैं लूट , भ्रष्टाचार की फाइल दबाने में बाबू हो रहे मालामाल