
उधना. तेरापंथ युवक परिषद् – उधना द्वारा बहुश्रुत परिषद् सदस्य मुनि श्री दिनेशकुमारजी, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के पर्यवेक्षक मुनि श्री योगेशकुमारजी एवं सहवर्ती संत के सानिध्य में युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित निर्माण कार्यशाला के में तेरापंथ युवक परिषद् – उधना द्वारा संचालित श्री महावीर चिकित्सालय – उधना के 29वें वर्ष में प्रवेश पर श्री महावीर चिकित्सालय के लोगो का अनावरण किया गया .
श्री महावीर चिकित्सालय – उधना के 29वें वर्ष में प्रवेश पर तेयुप-उधना द्वारा लोगो का अनावरण