अमेरिकी सेना हवाई के ऊपर उड़ने वाले गुब्बारे पर रख रहा है नजर, गुब्बारे के मालिक देश की कर रहा पहचान

वाशिंगटन. अमेरिका की सेना हवाई के कुछ भागों से गुजरने वाले एक अज्ञात गुब्बारे का पता लगा रही है.
एनबीसी न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी. रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी सेना पिछले सप्ताह के अंत से इस पर नज़र रख रही है तथा पता चला है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा या हवाई यातायात के लिए खतरा पैदा नहीं कर रहा है और न ही किसी किस्म का संचार सिग्नल भेज रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार हालांकि गुब्बारा धीरे-धीरे मेक्सिको की ओर बढ़ रहा है , यह संवेदनशील क्षेत्रों में नहीं गया, फिर भी अगर यह जमीन के पास होता है तो अमेरिका इसे मार गिरा सकता है.
अमेरिका वर्तमान में गुब्बारे के मालिक देश की पहचान पर काम कर रहा है. उसे ऐसा नहीं लगता कि यह चीन से संबंध रखता है.

अमेरिकी सेना हवाई के ऊपर उड़ने वाले गुब्बारे पर रख रहा है नजर, गुब्बारे के मालिक देश की कर रहा पहचान

Published
Categorized as WORLD