Friday , 24 March 2023
11 ज्योतिषीयो का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, ट्रोल हो रहे हैं

11 ज्योतिषीयो का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, ट्रोल हो रहे हैं

उत्तर प्रदेश. एबीपी न्यूज़ चैनल के एक शो पर बुलाए गए 11 ज्योतिषी का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, ट्रोल हो रहे हैं इसमें इन सभी लोगों ने भारत के मैच जीतने की 100% भविष्यवाणी की थी. लेकिन जितनी इनकी गम्भीर भविष्यवाणी थी ऐसा कुछ परिणाम देखने को नहीं मिला.

इसमें एक ज्योतिषी यह कहते नजर आ रहे हैं कि जब प्ले होगा मैच स्टार्ट होगा तो भारत वर्ष के समय अनुसार 1:30 बजे का उस समय हो रहा होगा और तब तक कुम्भ लगने कि कुण्डली आ जाती है एक ज्योतिषी कह रहे हैं कि हमारा मानना है कि लड़ाई 70-30 की न हो जाए. देखिए ग्यारहवां भाव चोट दे देता है रोग देता है लेकिन धन की प्राप्ति और लाभ की प्राप्ति भी करवाता है.

आपको बताते चलें कि टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को बुरी तरह से शिकस्त दे दी है. इंग्लिश टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी मात देकर फाइनल में जगह बना ली है. अब इंग्लैंड का फाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला होगा. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर इंग्लैंड को 169 रनों का टारगेट दिया. जिसके जवाब में इंंग्लिश टीम ने 16 ओवर में इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इंंग्लैंड ने बिना विकेट गवाएं 169 रनों का आसानी चेंज कर लिया. जोस बटलर और एलेक्स की बल्लेबाजी के आगे भारतीय बॉलर्स ने पूरी तरह से घुटने टेकते हुए दिखाई दिए. नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा हैं. वहीं सेमीफाइनल में भारत की इस हार को लेकर क्रिकेट फैंस काफी नाराज है. सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की हार को लेकर यूजर्स का आक्रोश देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं ट्विटर पर टीम इंडिया को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है. यूजर्स टीम इंडिया की खामियां को भी गिनाते हुए दिखाई दे रहे है. साथ ही केएल राहुल को टीम से बाहर करने की मांग भी कर रहे है.

इस मामले पर तंज कसते हुए वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल लिखते हैं कि “भारत जैसे देश में से धंधा बंद नहीं होगा. इसमें पैसा है. SC, ST, OBC को भी इसमें कूदना चाहिए. हमारे यहाँ ज्योतिष लिखने वाले सज्जन एक बार बीमार पड़ गए तो मैंने अख़बारों के लिए ज्योतिष और राशि फल के कॉलम लिखे. 200 सेट बनाकर रखिए और 12 राशियों में घुमाते रहिए. हो जाएगा. करके देखिए.”

अपने एक दूसरे कमेंट में उन्होंने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है कि “अगर किसी को ज्योतिष का काम सीखना है तो मैं हेल्प कर सकता हूँ. एक चीज ज़रूरी है. पूरे कॉन्फ़िडेंस के साथ झूठ बोलना पड़ेगा. बेवक़ूफ़ी की बात करते हुए हंसी नहीं आनी चाहिए. बाक़ी मैं सिखा दूँगा.”

11 ज्योतिषीयो का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, ट्रोल हो रहे हैं