Tuesday , 21 March 2023

गाँधी एवं शास्त्री जयंती पर उत्कृष्ट कार्य के लिए गांव पंचायतें सम्मानित

  • जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक ने गांधी और शास्त्री को किया याद
  • जनपद भर में इस अवसर पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम और समारोह

भदोही. जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कलेक्ट्रेट परिसर में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद कर पुष्प अर्पित किया. इस दौरान गाँधी जी के प्रसिद्ध भजन रघुपति राघव राजा राम का भी गायन किया गया. पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने भी जय महान विभूतियों को याद कर उन्हें माल्यार्पण किया. जिलाधिकारी इस दौरान जनपद के ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ग्राम प्रधानों को सम्मानित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया. महिला कल्याण विभाग की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,कन्या सुमंगला योजना के रथ एवं झांकी को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर बापू के संदेशो का प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने पोस्टर पर हस्ताक्षर कर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, अभियान को आगे बढ़ाया.
सफाई नायको को भी ने सम्मानित कर प्रशंशा पत्र दिया गया. ग्राम पंचायत महजूदा में ग्राम प्रधान के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने पर कलेक्ट्रेट सभागार में महजूदा ग्रामप्रधान राजमणि पांडेय और दूसरे गांव पंचयतों को सम्म्मानित किया. इस दौरान सभी को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र,अंगवस्त्रम और माल्यार्पण कर के सम्मानित किया. इस मौके मुख्य विकास अधिकारी, डीपीआरओ सहित जनपद के आला अधिकारी मौजूद रहें.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 153 वीं जयंती के अवसर पर डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाना होगा जो घर,आंगन तक ही सीमित न रहकर हमारे मन व कर्म मे भी हो. गरीब व असहाय लोगों के प्रति उदारता एवं सहानुभूति के साथ उनका आदर सत्कार करें. ईश्वर नें हम सबको यह अवसर दिया है कि हम सब ऐसे सभी लोगों की सेवा कर सकें. हमें अपने कर्तव्य को सर्वोपरि रखते हुए पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से प्रत्येक व्यक्ति की सहायता व सहयोग करना है.

गाँधी एवं शास्त्री जयंती पर उत्कृष्ट कार्य के लिए गांव पंचायतें सम्मानित