Tuesday , 28 March 2023

वेस्टइंडीज T20 दौरे से विराट कोहली हुए बहार

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे, जबकि विराट कोहली का नाम स्क्वॉड से गायब है. बोर्ड की ओर से रिलीज बयान में विराट कोहली के बारे में कोई अपडेट नहीं है, जबकि केएल राहुल और कुलदीप यादव के लिए कहा गया है कि अगर वे फिट हुए तो खेलेंगे. दूसरी ओर, रविचंद्रन अश्विन का नाम टीम में शामिल है.
टीम इंडिया में विराट कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल नहीं है. विराट कोहली का टीम में शामिल नहीं होना कई बड़े सवाल खड़ा कर रहा है. पिछले 3 वर्षों से कोहली फॉर्म में नहीं हैं. उन्होंने 2019 में आखिरी इंटरनेशनल शतक लगाया था उसके बाद से वह फॉर्म से जूझ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज में भी उनका बल्ला नहीं चला था.
उसके बाद से आलोचक और भी हमलावर हो गए थे. पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव, वेंकटेश प्रसाद, सैयद किरमानी जैसे दिग्गजों ने खुले तौर पर उन्हें टीम से बाहर करने की बात कही थी. हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने पुरजोर समर्थन किया था. रोहित शर्मा का कहना था कि विराट कोहली ने जो टीम इंडिया के लिए किया है उसे भूलना नहीं चाहिए.
भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे इसी महीने 22 जुलाई से वनडे सीरीज में अभियान का आगाज करेगा. तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 जुलाई को खेला जाएगा जबकि तीसरा मैच 27 को खेला जाना है. वहीं दोनों टीनों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज की आगाज 29 जुलाई से होगा. दूसरा मैच 1 अगस्त को होगा जबकि तीसरा 2 और चौथा मैच 6 अगस्त को खेला जाना है जबकि आखिरी मैच 7 अगस्त होगा.

इस प्रकार होंगी टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान, केएल, सूर्यकुमार,दीपक हुड्डा, श्रेयस, कार्तिक, पंत, हार्दिक, जडेजा, अक्सर, आश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर, आवेश, हर्षल और अर्शदीप अदि शामिल है.

वेस्टइंडीज T20 दौरे से विराट कोहली हुए बहार