Tuesday , 21 March 2023
अम्बेडकर नगर से विंध्याचल जा रही बस की ट्रक से भिड़ंत, दर्शनार्थी सुरक्षित

अम्बेडकर नगर से विंध्याचल जा रही बस की ट्रक से भिड़ंत, दर्शनार्थी सुरक्षित

  • बस में सवार से सभी 36 यात्रियों को आयी मामूली चोट, चालक है गंभीर रूप से घायल

भदोही. जनपद अंबेडकर नगर से शक्तिपीठ विंध्याचल आ रही दर्शनार्थियों भरी बस रविवार की भोर में ट्रक से टकरा गयी. घटना भदोही कोतवाली क्षेत्र के रायपुर में हुईं. बस में कुल 36 यात्री सवार रहे. पांच यात्रियों को अधिक चोट लगी है बाकि की स्थिति सामान्य है. पुलिस ने बस और ट्रक को कब्जे में ले लिया है. पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ अनिल कुमार के अनुसार जनपद अंबेडकर नगर से यात्रियों से भरी एक बस विंध्याचल दर्शन करने जा रही थी. भदोही कोतवाली के रामरायपुर के पास रविवार की 3:15 बजे भोर में बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. पुलिस अधीक्षक के अनुसार बस में कुल 36 यात्री सवार थे. पांच यात्रियों को थोड़ी अधिक चोट लगी है बाकि कि सामान्य स्थित है.
पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई है. इसके बाद उनके खाने-पीने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. एक यात्री के अनुसार सभी यात्री अंबेडकरनगर के चंदनपारा माथा के रहने वाले हैं. सामान्य मरहम-पट्टी करने के बाद सभी यात्रियों को छोड़ दियागया है. यात्री ने बताया कि राम जगत के माध्यम से सभी यात्री विंध्याचल को निकले थे. लेकिन दुर्घटना के बाद राम जगत गायब है. उसने आरोप लगाया कि राम जगत सारे यात्रियों का पैसा और टिकट भी लेकर गायब है.
पुलिस अधीक्षक के अनुसार ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ट्रक और बस को अपने कब्जे में कर लिया है. यात्रियों को गंतव्य तब तक भेजने के लिए जिला पुलिस प्रशासन दूसरी बस का इंतजाम किया है. दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होने पाएगी. पुलिस अपनी तरफ से सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.

अम्बेडकर नगर से विंध्याचल जा रही बस की ट्रक से भिड़ंत, दर्शनार्थी सुरक्षित