
डेविड वॉर्नर की 2013 के बाद पहली बार बीबीएल में वापसी की पुष्टि सिडनी थंडर के लिए दो साल के करार के साथ हुई है. पिछले कुछ समय से खबरें थीं कि जनवरी में दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय सीरीज रद्द होने के बाद वॉर्नर संयुक्त अरब अमीरात में नई आईएल टी20 लीग में खेलने की अनुमति मांगने वाले थे. अगर ऐसा होता तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीबीएल को बड़ा झटका लगता. यह भी खबर है कि बाएं हाथ का बल्लेबाज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कप्तानी पर आजीवन प्रतिबंध को लेकर बातचीत को तैयार हैं.
अब वॉर्नर की 9 साल बाद बीबीएल में वापसी हुई. उन्होंने इस लीग में सिर्फ 3 मैच खेले हैं. इसमें 2 मैच उन्होंने सिडनी थंडर के लिए खेले थे. वह जनवरी की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टेस्ट के बाद पांच मैच खेल सकते हैं. इसके अलावा अगर टीम फाइनल्स में पहुंचती है तो वे खेल सकते हैं.
वॉर्नर ने कहा कि वह इस बात से वाकिफ हैं कि ऑस्ट्रेलिया में खेल के लिए एक सफल बीबीएल कितना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, मैं खेल की कीफ परवाह करता हूं और मुझे पता है कि एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में जिन परिस्थितियों का मैं आनंद लेता हूं, वे अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों की वजह से हैं, जो मुझसे पहले आए हैं. मैं समझता हूं कि बीबीएल को योगदान देने से उम्मीद है कि मेरे संन्यास लेने के बाद खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी को फायदा होगा.”
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कप्तानी पर आजीवन प्रतिबंध को लेकर चर्चा करने की बात कही है. उनको 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में बॉल टेंपरिंग की घटना में शामिल स्टीवन स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट को कड़ी सजा दी गई थी. इसमें कप्तानी पर आजीवन प्रतिबंध शामिल है. हालांकि, अब बातें हो रही हैं कि वार्नर को कम से कम बीबीएल में कप्तानी करने की अनुमति देने के लिए निर्णय को पलटने की जरूरत है. उस्मान ख्वाजा के ब्रिस्बेन हीट में चले जाने के बाद थंडर को 2022-23 सीजन के लिए एक नए कप्तान की आवश्यकता होगी. वॉर्नर ने कहा, ” यह मुद्दा नहीं उठाया गया है. मैंने कई बार ऑफ द रिकॉर्ड कहा है कि बोर्ड पर जिम्मेदारी है कि वह इसके लिए रास्ता बनाए और मुझसे संपर्क करे. इसके बाद मैं उनके साथ ईमानदार बातचीत कर सकता हूं.”
डेविड वॉर्नर की BBL में क्यों हुई 9 साल बाद वापसी, दिग्गज क्रिकेटर बन सकते हैं कप्तान.