Tuesday , 21 March 2023

पति के हत्या के मामले में पत्नी ने तीन लोगों पर लगाया आरोप।

उत्तर प्रदेश, बस्ती:- वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के भादी खुर्द गांव में एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई मृतक की पत्नी ने तीन युवकों पर शराब के नशे में मारपीट कर पति की हत्या करने का आरोप लगाया है. जिसकी सूचना पर पहुंची वाल्टरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया हैं. मिली जानकारी के अनुसार वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के भादी खुर्द गाँव निवासी 37 वर्षीय आनंद कुमार पाठक उर्फ टिप्कू पुत्र स्व जटाशंकर पाठक घायल अवस्था में गांव के पूरब लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर एक पुलिया के पास स्थित घोले में बुधवार की शाम करीब सात बजे गांव के शिवदास ने पड़ा देखा और इसकी सूचना परिजनों को दिया की टिप्कू गॉव के मुख्य मार्ग के दूसरे पुलिया के पास पानी में गिरे पड़े हैं. जिनका केवल सिर दिखाई पड़ रहा है.बाकी शरीर पानी में डूबा पडा है.शिवदास के कहने पर मृतक की पत्नी नंन्दनी व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच कर टिप्कू को घर लेकर आए. घटना के बारे में पूछने पर मृतक की पत्नी नंन्दनी ने बताया कि मेरे पति द्वारा बताया गया कि गांव के श्याम सुन्दर, वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मुडबरा चिन्ता गॉव के सनि देवल व उसके साथ गौर थाना क्षेत्र के हलुवा बाजार के गुर्जर ने मिलकर मुझे मारे पीटे है. मुझे मरा समझकर ये तीनों मुझे पानी फेंक कर फरार हो गये. मृतक की पत्नी द्वारा घरेलू उपचार किया जा रहा था कि देर रात्रि करीब दो बजे टिप्कू की हालत गंभीर होने लगी. जिस पर 108 की मदद से उन्हें जिला अस्पताल लेकर गई. जहां पर डॉक्टर ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया गया.घटना की जानकारी वाल्टरगंज पुलिस को दिया गया. सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी आलोक प्रसाद, थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली और जांच-पड़ताल में जुट गए. घटना के संबंध में सीओं सिटी आलोक प्रसाद ने बताया कि मृतक की पत्नी द्वारा तहरीर मिली हैं. जिनके तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.

पति के हत्या के मामले में पत्नी ने तीन लोगों पर लगाया आरोप.